Unit Test Result 2021

मिशन शक्ति व Anti रोमियो

थाना हाईवे द्वारा मिशन शक्ति व Anti रोमियो टीम द्वारा छात्र – छात्राओं के लिये जागरूक अभियान


श्री गिर्राज महाराज कॉलेज शिक्षण संस्थान ( गोवर्धन चौराहे ) में आज दिनांक 29 . 07.2022 को थाना हाईवे द्वारा नियुक्त उपनिरीक्षक मिथलेश उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा आज तकनीकी के बढ़ते दौर में होने वाले दुष्परिणामों के बारे में महाविद्यालय के समस्त छात्र – छात्राओं को मिशन शक्ति व एण्टी रोगियों के तहत समझाया गया । साथ ही बताया कि आप अपनी सुरक्षा हेतु तत्काल दर्शाये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हो , या किसी भी थाना / पुलिस चौकी से सम्पर्क करें । उपनिरीक्षक मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि किशोर अवस्था के छात्र – छात्राओं को Social Media , साइवर क्राइम , Virtual Crime एवं चौराहों पर खड़े रोमियो जैसे लङकों को कैसे सबक सिखाना है , इसके लिये उन्होंने

1. Police No – 112

2. Woman Help Line No – 1090 , 181

3. Child Help Line No – 1098

4. CM Help Line No – 1076

आदि न ० से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि आपको कोई रोजाना परेशान करता है या आप अपने आपको असुरक्षित महसूस करती है , तो शीघ्र आप Police से सम्पर्क करें । शान्ति से बैठने व सहन करने से अपराध एक विराट रूप लेता है । आपको डैंटकर , निर्भीकता के साथ मुकाबला करना है । पुलिस हमेशा आपकी सहायतार्थ के लिए सदैव तैयार है । आपको शीघ्र सुरक्षा व सहायता प्रदान करेगी । यदि आपको अपने आस – पास अपराध होता दिखायी दे रहा है । आप उसके प्रति भी अपनी आवाज उठा सकते हैं । साथ ही उपनिरीक्षक मिथिलेश उपाध्याय ने बढ़ते Digital Crime के बारे में छात्र – छात्राओं को जागरूक किया । आप अपने अपरिचित Call पर सोच – समझकर बातें करे । व्यक्तिगत ATM , OTP या अन्य लौन लोटरी या कोई भी आर्थिक रूप से जानकारी माँगता है तो आप बिल्कुल न दें और किसी प्रकार की सहभागिता न करें । महाविद्यालय के चैयरमैन डा ० आशुतोष शुक्ला ने मिशन शक्ति व एण्टी रोमियो टीम की उपनिरीक्षक मिथलेश उपाध्याय व उनकी टीम के इस प्रकार के जागरूकता अभियान की बहुत प्रशंसा की कि आप हमारी उ 0 प्र 0 पुलिस द्वारा छात्र – छात्राओं के हितो व सुरक्षा के बारे में जो एण्टी रोमियो जागरूक अभियान चलाया जा रहा है । इससे प्रत्येक छात्र – छात्राएं अपने को सदा पूर्ण सुरक्षित महसूस करेगी । इससे छात्रों का मनोबल भी बढ़ता है । इससे समाज में बढ़ते अपर भी भारी अंकुश लग उपनिरीक्षक महोदय नेमी छात्र – छात्राणश्री संस्थान के सकता है । महाराज कॉलेज शिक्षण सुन्दशक्षिकाओं की इस के धन्यवाद पारित किया

Share This Post

Related Posts

Cancer Awareness Day – Our Program

राष्ट्रीय कैंन्सर जागरूकता दिवस पर श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में

Children Day

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Hariyali Teej Mahotsav

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ( गोवर्धन चौराहा ) में हरियाली

Admission Open