थाना हाईवे द्वारा मिशन शक्ति व Anti रोमियो टीम द्वारा छात्र – छात्राओं के लिये जागरूक अभियान
श्री गिर्राज महाराज कॉलेज शिक्षण संस्थान ( गोवर्धन चौराहे ) में आज दिनांक 29 . 07.2022 को थाना हाईवे द्वारा नियुक्त उपनिरीक्षक मिथलेश उपाध्याय एवं उनकी टीम द्वारा आज तकनीकी के बढ़ते दौर में होने वाले दुष्परिणामों के बारे में महाविद्यालय के समस्त छात्र – छात्राओं को मिशन शक्ति व एण्टी रोगियों के तहत समझाया गया । साथ ही बताया कि आप अपनी सुरक्षा हेतु तत्काल दर्शाये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हो , या किसी भी थाना / पुलिस चौकी से सम्पर्क करें । उपनिरीक्षक मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि किशोर अवस्था के छात्र – छात्राओं को Social Media , साइवर क्राइम , Virtual Crime एवं चौराहों पर खड़े रोमियो जैसे लङकों को कैसे सबक सिखाना है , इसके लिये उन्होंने
1. Police No – 112
2. Woman Help Line No – 1090 , 181
3. Child Help Line No – 1098
4. CM Help Line No – 1076
आदि न ० से अवगत कराया । उन्होंने बताया कि आपको कोई रोजाना परेशान करता है या आप अपने आपको असुरक्षित महसूस करती है , तो शीघ्र आप Police से सम्पर्क करें । शान्ति से बैठने व सहन करने से अपराध एक विराट रूप लेता है । आपको डैंटकर , निर्भीकता के साथ मुकाबला करना है । पुलिस हमेशा आपकी सहायतार्थ के लिए सदैव तैयार है । आपको शीघ्र सुरक्षा व सहायता प्रदान करेगी । यदि आपको अपने आस – पास अपराध होता दिखायी दे रहा है । आप उसके प्रति भी अपनी आवाज उठा सकते हैं । साथ ही उपनिरीक्षक मिथिलेश उपाध्याय ने बढ़ते Digital Crime के बारे में छात्र – छात्राओं को जागरूक किया । आप अपने अपरिचित Call पर सोच – समझकर बातें करे । व्यक्तिगत ATM , OTP या अन्य लौन लोटरी या कोई भी आर्थिक रूप से जानकारी माँगता है तो आप बिल्कुल न दें और किसी प्रकार की सहभागिता न करें । महाविद्यालय के चैयरमैन डा ० आशुतोष शुक्ला ने मिशन शक्ति व एण्टी रोमियो टीम की उपनिरीक्षक मिथलेश उपाध्याय व उनकी टीम के इस प्रकार के जागरूकता अभियान की बहुत प्रशंसा की कि आप हमारी उ 0 प्र 0 पुलिस द्वारा छात्र – छात्राओं के हितो व सुरक्षा के बारे में जो एण्टी रोमियो जागरूक अभियान चलाया जा रहा है । इससे प्रत्येक छात्र – छात्राएं अपने को सदा पूर्ण सुरक्षित महसूस करेगी । इससे छात्रों का मनोबल भी बढ़ता है । इससे समाज में बढ़ते अपर भी भारी अंकुश लग उपनिरीक्षक महोदय नेमी छात्र – छात्राणश्री संस्थान के सकता है । महाराज कॉलेज शिक्षण सुन्दशक्षिकाओं की इस के धन्यवाद पारित किया