Unit Test Result 2021

Hariyali Teej Mahotsav

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ( गोवर्धन चौराहा ) में हरियाली तीज समारोह को धूम – धाम से मनाया


दिनांक 30.07.2022
शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिराज महाराज कॉलेज में दिनांक 30 जुलाई 2022 को प्रति वर्ष की भाँति श्रावण मास में आने वाला हरियाली तीज पर्व महाविद्यालय में भारतीय रीति रिवाजों व परम्परागत तरीके से महाविद्यालय की B.Ed. , की छात्राओं द्वारा बड़े जोश व हर्षोल्लास के B.Com . व B.Sc. साथ मनाया गया इसमें छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता श्रावण भास के बृज लोक गीत व नृत्य का आयोजन किया गया । यह पर्व श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तीज को उत्तर भारत में उत्तर प्रदेश राजस्थान , मध्यप्रदेश हरियाणा आदि राज्यों में , महिलाओं द्वारा मनाया जाता है । यह पर्व सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की दीर्घ आयु व पुत्र प्राप्ति के लिए बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाया जाता है । इस पर्व का शुभारम्भ महाविद्यालय की चेयरमैन श्रीमती अनुराधा शुक्ला द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुरू किया था । सभी उपस्थित छात्राओं द्वारा मैंहदी लगाने की रस्म के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया । श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने सभी छात्राओं को हरियाली तीज , को मनाने का कारण महत्व व धार्मिक आस्था को विस्तारपूर्वक छात्रों को समझाया ।

तदुपरान्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को अनेक कलाकृतियों का विलोकन कर सर्वश्रेष्ठ छात्राओं की अनेको कलाकृतियों का अवलोकन कर सर्वश्रेष्ठ छात्राओं में प्रथम स्थान बीए की छात्रा खुशबू ने प्राप्त किया , द्वितीय स्थान Year , 24 Semester की छात्रा दीप्ती ने प्राप्त किया तृतीय स्थान बी ० एस ० सी ० की छात्राएँ खुशबू और टीना ने प्राप्त किया । स्थान करने वाली छात्राओं को पुरुस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्भावित कर सभी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया । कहा कि आप सभी ने बहुत सुन्दरापूर्ण मैंहदी लगाई है मैं आप सभी को तहेदिल से धन्यवाद वाद व आभार व्यक्त करती हूँ आपको हमेशा इन धार्मिक परंपराओं को बड़े जोश , उत्साह व रीति रिवाजों से मनाना चाहिए । हमारे सभी त्यौहारों के पीछे कोई न कोई धार्मिक भाव व मान्यता होती है । इससे अपनी संस्कृति की पुनरावृत्ति के लिए हमें बढ़चढ़कर भाग लेना होगा । इसी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम के संचालन में महाविद्यालय की शिक्षिका प्रो ० बिन्दु सिंह , प्रो ० प्रिया गोस्वामी , प्रो ० मुक्ति दुहान , प्रो ० चंचल शर्मा , आरती शर्मा , राजकुमारी रूहेला और मिनिकंचन छाया पचौरी ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।

Share This Post

Related Posts

Cancer Awareness Day – Our Program

राष्ट्रीय कैंन्सर जागरूकता दिवस पर श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में

Children Day

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Hariyali Teej Mahotsav

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ( गोवर्धन चौराहा ) में हरियाली

Admission Open