Unit Test Result 2021

Cancer Awareness Day – Our Program

राष्ट्रीय कैंन्सर जागरूकता दिवस पर श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में विशेषज्ञों ने बताये कैंन्सर के रोकथाम के तरीके।

श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में रोटरी क्लब मथुरा सेन्ट्रल के सहयोग से कैंन्सर जागरूकता के तहत छात्रों के मध्य एक सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार का शुभारम्भ सर्वोदय हॉस्पीटल फरीदाबाद के प्रख्यात कैंन्सर रोग विशेषज्ञ डॉ0 अभिषेक राज तथा प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 वर्तिका किशोर के साथ स्वास्थय विभाग के अधिकारी डॉ0 भूदेव, डॉ0 रोहताश (डिप्टी सीएमओ) रोटरी क्लब मथुरा सेन्ट्रल के अध्यक्ष तथा सचिव श्री नरेश वर्मन जी तथा सोनल अग्रवाल जी व श्री गिर्राज महाराज ग्रुप की सचिव श्रीमती बृजबाला शुक्ला द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जलन कर किया गया।
सेमिनार में बोलते हुए डॉ0 अभिषेक राज द्वारा महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को कैंन्सर जैसी गम्भीर बीमारी के विषय में अवगत कराने हुए कैंन्सर के कारण, उपचार एवं बचाव पर प्रकाश डाला। युवाओं में बढ़ते हुए तम्बाकू एवं सिगरेट के प्रचलन से युवाओं को दूर रहने के लिये प्रेरित किया, इसके साथ ही साथ उन्होंने विभिन्न प्रकार के कैंन्सर के लक्षणों की जानकरी भी प्रदान की।


जागरूकता अभियान के इस सेमिनार में स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा आरोग्य दीप हॉस्पीटल की डॉ0 वर्तिका किशोर ने महिलाओं में बढ़ते कैंन्सर से युवाओं का परिचय कराते हुए सर्वाइकल कैंन्सर से बचाव के लिये वैक्सीन लगवाने के लिये छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं को अपने घर की महिलाओं को गिफ्ट में वैक्सीन लगवाने एवं पैप टेस्ट कराने की सलाह दी। जानकारी देते हुए उन्होंने सभी को बताया कि अगर किसी परिवार के किसी भी सदस्य को कैंन्सर हो चुका है तो वह स्वयं भी समय-समय पर कैंन्सर सम्बन्धी जॉच करवाते रहे। इसके साथ ही महिलाऐं अपने ब्रेस्ट की जॉंच हर महिने माहवारी आने पर स्वयं भी करें।


इसी क्रम में सेमिनार में पधारे रोटरी क्लब डिस्टीक 3010 के डीजीएल रोटेरियन नीरव निवेश, डीजीएन सैन्ट्रल मथुरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने निजी जीवन के अनुभव छात्र/छात्राओं से साझाा किये और धुम्रपान से होने वाले नुकसान से अवगत कराने हुए बच्चों को नशे से होने वाले कैंन्सर से बचने के उपाय बताये व युवा पीढ़ी से जागरूक होकर कैंन्सर से देश को कैन्सर मुक्त कराने का संकल्प कराया। डॉ0 रोहताश ने बताया कि आज हमारे भारत में प्रतिमिनट 7 महिलाऐं कैंन्सर से मृत्यु प्राप्त हो रही है। उन्होंने कैंन्सर की गम्भीरता को बताते हुए कहा कि भविष्य में कैंन्सर सुगर की बीमारी की तरह प्रत्येक व्यक्ति में दिखना प्रारम्भ हो जायेगा। इससे तभी बचाव सम्भव है जब हम कैंन्सर होने से पहले ही उसके बचाव पर कार्य करना शुरू कर दें। रोट्ररी क्लब की सचिव सोनल अग्रवाल जी ने कैंन्सर के मुख्य कारण और उनके समय समय पर जागरूक होने एवं उसके परिणाम पर विचार व्यक्त किये। कॉलेज के छात्र/छात्राओं का उत्साह देखते हुए भविष्य में पुनः इस तरह से आयोजन का आश्वासन रोटेरियन नीरव निवेश व डॉ0 की टीम द्वारा दिया गया।


सेमिनार में अनेक छात्र/छात्राओं द्वारा कैंन्सर रोग से सम्बन्धित अनेंकों प्रश्न विशेषज्ञों से किये गये जिसमें विशेषज्ञों द्वारा भलीभॉती छात्र/छात्राओं के प्रश्नों की संतुष्टी की गयी।
इस अवसर पर सर्वोदय हास्पीटल फरीदावाद द्वारा एक वृहत निशुल्क हैल्थ चैकअप का आयोजन किया गया जिसमें छात्र/छात्राओं के अनेक प्रकार के निशुल्क टेस्ट किये गये ।
संस्थान की सचिव श्रीमती बृजबाला शुक्ला जी ने अतिथियों का आभार प्रकट किया व शिक्षार्थियों को डाक्टर्स द्वारा दिये गये कैंन्सर के बचावों को अपनाने एवं समाज में जागरूकता फैलाने के लिये प्रोत्साहित किया व प्राध्यापकों का कार्यक्रम को सफल संचालन करने के लिये हौंसला बढ़ाया एवं कार्यक्रम के अन्त में सभी का धन्यवाद करते हुए अतिथियों को समय समय पर महाविद्यालय में जागरूकता लाने के लिये आमंत्रित किया।


कार्यक्रम का समापन सम्मानीय अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया। अन्त में संस्थान के वाइस चैयरमेंन डॉ0 आशुतोष शुक्ला जी ने अतिथियों को अपना मूल्यवान समय इस कार्यक्रम को देने पर धन्यवाद दिया व शिक्षाथियों को आने वाले भविष्य में इस तरह के आयोजनों को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया।
सेमिनार को सफल बनाने में महाविद्यालय के निदेशक सुभाष चन्द्र शर्मा, प्रो0 राखी सक्सेना, प्रोा0 बिन्दु, प्रो0 प्रिया गोस्वामी, प्रो0 आरती, प्रो0 ममतेश दीक्षित, प्रो0 सचिन शर्मा, प्रो0 हरिओम, प्रो0 अरून शर्मा, प्रो0 मिनी कंचन, प्रो0 आयशा, प्रो0 ज्योतिपाल, प्रो0 भारती शर्मा, आदि का कार्यक्रम का सफल संचालन में योगदान सराहनीय रहा।

Share This Post

Related Posts

Cancer Awareness Day – Our Program

राष्ट्रीय कैंन्सर जागरूकता दिवस पर श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में

Children Day

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Hariyali Teej Mahotsav

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ( गोवर्धन चौराहा ) में हरियाली

Admission Open