गिर्राज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ के विद्यार्थियों ने किया जेल भ्रमण जानी कैदियों से उनकी स्थिति तथा समझाये कैदियों के अधिकार
श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ऑफ लॉ के विधि अंतिम वर्ष के छात्रों ने विगत दिवस जिला कारागार का निरीक्षण जेल विजिटर श्री ताराचन्द्र एडवोकेट तथा स्थायी लोक अदालत सदस्या सुश्री प्रतिभा शर्मा एडवोकेट के साथ किया।
इस भ्रमण के दौरान जहाँ एक ओर छात्र/छात्राओं ने जेल में बंदियों की स्थिति के बारे में जानकारी जेल अधीक्षक से प्राप्त की वहीं दूसरी ओर जेल अधिकारियों द्वारा छात्र/छात्राओं के बड़े ही विस्तृत तरीके से जेल भ्रमण कराते हुए कैदियों की दैनिक दिनचर्या के विषय में जानकरी प्रदान की।
जेल अधिकारियों के द्वारा छात्र/छात्राओं को दिखाया गया कि किस प्रकार मथुरा जेल में बंदियों के लिए अनेकों उनके जीवन सुधार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिससे कि वे सामाजिक जीवन में लौटने के बाद अपना रोजगार कमाने में माहिर बन सकें।
छात्र/छात्राओं द्वारा जहाँ एक ओर जेल में बंद कैदियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के लिए अपनी संतुष्टि और खुशी जाहिर की वहीं इन कैदियों को भी उनके मानवाधिकारों के विषय में अवगत कराया।
इस जेल भ्रमण से विधि छात्रों को बंदियों को जेल के जीवन के सम्बन्ध में व्यापक ज्ञान की प्राप्ति हुयी। इस अवसर पर छात्र / छात्राओं के साथ प्रो० प्रिया गोस्वामी, प्रो० अनुज अग्रवाल, प्रो० मुक्ति दुहान तथा प्रो० प्रतिभा शर्मा मौजूद रहे।