Unit Test Result 2021

सी०ए० कोर्स के प्रति जागरूक

श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को किया सी०ए० कोर्स के प्रति जागरूक

मथुरा शहर के उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिराज महाराज कॉलेज निकट गोवर्धन चौराहा मथुरा में दिन सोमवार को एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कॉमर्स विद्यार्थियों में सी०ए० कोर्स के प्रति कम हो रही रूचि को फिर से बढ़ाना था।

इस व्याख्यान के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता शहर के प्रमुख एवं अनुभवी सी०ए० रोहित कपूर थे जिन्होंने छात्र-छात्राओं के सी०ए० कोर्स के प्रारूप, पाठ्यक्रम, किस प्रकार तैयारी करें तथा सी०ए० बनने के बाद रोजगार के क्या-क्या अवसर उपलब्ध हैं विस्तारपूर्वक समझाया।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जहाँ सी०ए० की पाठ्यसामग्री से लेकर सी0ए0 की कार्यप्रणाली तक सब कुछ ऑनलाइन उपलब्ध है कमी है तो बस छात्र-छात्राओं में इच्छाशक्ति की। सी०ए० कोर्स एक ऐसा कोर्स है, जो एक बेहतर रोजगार के साथ-साथ आपको समाज में एक विशेष स्थान एवं सम्मान भी प्रदान करता है।

इस अतिथि व्याख्यान में मुख्य रूप से बी०कॉम० तथा बी०बी०ए० के छात्र-छात्रा सम्मिलित रहे, जो कि बेहद उत्साहित दिखे। उन्होने भी अपने मन में सी०ए० कोर्स के प्रति उत्पन्न सभी शंकाओं को प्रश्नों के माध्यम से सामने रखा जिन सभी का जबाब मुख्य वक्ता ने विनम्रतापूर्वक दिया।

अतिथि व्याख्यान के अन्त में संस्थान के वाइस चैयरमैन डॉ० आशुतोष शुक्ला ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका आभार प्रकट किया, एवं उनसे प्रार्थना की कि वे समय-समय पर महाविद्यालय में आकर ऐसे ही छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते रहें।

इस मौके पर बी०कॉम० तथा बी०बी०ए० संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो० मनीष शर्मा, प्रो० अंकुर सक्सैना, प्रो० पुलकित शर्मा, प्रो० शिवानी आदि उपस्थित रहे।

Share This Post

Related Posts

Cancer Awareness Day – Our Program

राष्ट्रीय कैंन्सर जागरूकता दिवस पर श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय में

Children Day

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Hariyali Teej Mahotsav

श्री गिर्राज महाराज कॉलेज ( गोवर्धन चौराहा ) में हरियाली

Admission Open