श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल दिवस
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिर्राज महाराज कॉलेज में 14 नम्बर 2022 को बाल दिवस के अवसर पर एक छात्र मेले का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प0 जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिवस के रूप में मनाया गया। संस्थान में कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गिर्राज महाराज ग्रुप की सचिव श्रीमती बृजबाला शुक्ला एवं श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अनेकों प्रकार के मिठाई व खाद्यान सामग्रियों की स्टाल को सुसज्जित किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने अपने अपने स्टॉल में मनमोहक रूप से स्वादिष्ट व स्वच्छपूर्वक खाद्य सामग्रियॉ तैयार की गयी। जिनका की मूल्यांकन संस्थान सचिव श्रीमती बृजबाला शुक्ला द्वारा किया गया और मेले में इस प्रतियोगिता में आये प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरूस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया। महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के सचिव श्रीमती बृजबाला शुक्ला द्वारा प्रोत्साहन एवं पुरूस्कार के साथ ही सभी को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गयी।
संस्थान की सचिव श्रीमती बृजबाला शुक्ला जी ने सभी बच्चों को सुभाशीष देकर उनके भविष्य की मंगल कामना की और बताया कि आप हमारे देश के भविष्य हो आपको शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रसर रहे और हमेशा एक आदर्श विद्यार्थी बनेे और सभी छात्र/छात्राओं को अपने लक्ष्य निर्धारण एवं उसको किस तरह से अपने जीवन में उदेदश्य बनाना है के बारे में बड़ी गहता से समझाया और कि नवीन संस्थान के साथ साथ अपने जीवन नये आचार विचार नई सोच के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही। श्रीमती बृजबाला शुक्ला द्वारा भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों को सफल बनाने के लिये प्रेरित किया।