श्री गिर्राज महाराज कॉलेज के बी०बी०ए० संकाय के छात्र / छात्राओं द्वारा इण्डस्ट्री होने वाले कार्यों की जानकारी तथा मैनेजमैण्ट शिक्षा को व्यवहारिक पक्ष को जानने के लिए दिल्ली परपड़ गंज स्थित मदर डेरी का शैक्षिक भ्रमण किया।
वहाँ विद्यार्थियों ने जाना कि दूध का शुद्धिकरण किस प्रकार किया जाता है तथा मिल्क इण्डस्ट्रीस का प्रचार प्रसार किस प्रकार होता है छात्र/छात्राओं को संपूर्ण शैक्षिक भ्रमण कम्पनी की एच0आर0 हैड मिस नेहा द्वारा मार्गदर्शित किया गया।
छात्र/छात्राओं के शैक्षिक भ्रमण में प्रो० मनीष शर्मा, प्रो० पुलकित शर्मा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर संकाय अध्यक्ष प्रो० मनीष शर्मा द्वारा छात्र/छात्राओं को बताया गया कि किस प्रकार मैनेजमैण्ट की शिक्षा के बीच की कडी होती है।
इस अवसर पर संकाय के छात्र/छात्राएँ भावना शर्मा, हिमांशु सिंह, कुशाग्र मिततल, प्रीति सैनी, दाऊदयाल, पिंकी चौधरी आदि उपस्थित रहे।